Diabetes को जड़ से खत्म कैसे करें?
मित्रों आज हममें से कई लोग अपनी उटपटांग लाइफस्टाइल और भेजाल खान-पान के वजह से इस श्रापित रोग 'डायबिटीज' से पीड़ित हैं। और प्रतिदिन सुबह शाम अपने शुगर लेवल को बार-बार जांचते रहते हैं, और अक्सर सोचते हैं कि कैसे इसे हमेशा के लिए कंट्रोल में रखा जाए, अगर आप भी इस हेल्थ प्रोब्लम से जूझ रहे हैं, और चाहते हैं कि अपना शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल में रहें, तो आज के इस लेख में मैं आपको 5 ऐसे सिंपल और इफेक्टिव उपाय बताने वाला हूं जो आपके शुगर लेवल को न सिर्फ कंट्रोल में रखेगी, बल्कि Diabetes को जड़ से खत्म करने में भी आपकी मदद कर सकती हैं...
1. Diabetes कंट्रोल का पहला टिप
क्या आप मधुमेह के रोगी हैं? और क्या आप इसे वाकई में नियंत्रित रखना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए रामबाण साबित हो सकता हैं दोस्तों! आप अपने दिन की शुरुआत सुबह-सुबह टहलने (मार्निंग वाक) से कीजिए। वैसे तो आपको यह बात सुनकर बड़ा अटपटा सा लग सकता है, लेकिन यह एक साइंटिफिकली रिसर्चड और प्रूव्ड हैबिट मैथड हैं मित्रों मार्निंग वॉक आपके शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने का सबसे पहला जादूई टिप्स हैं।
प्रतिदिन यदि आप सुबह-सुबह ताज़ी हवा में टहलने की आदत अपने शरीर को देंगे, तो यह एक नैचुरल इंसुलिन बूस्टर की तरह आपके अंदर काम कर सकती है और जब भी आप सुबह में वॉक करते हैं, आपके शरीर में तेजी से पाउर एनर्जी बूस्टर ग्लूकोज एफिशिएंटली यूज होता रहता है जिससे आपके शरीर में सारा दिन चुस्ती-फुर्ती बनी रहती है।
यह सिंपल और साधारण सा अभ्यास आपके सेल्स की इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाती हैं जो कि डायबिटीज के मरीज के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है। साइंटिफिक रिसर्च यह कहती हैं कि जब भी हम कोई फिजिकल एक्टिविटी जैसे मार्निंग वॉक करते हैं तो हमारी मसल्स ग्लूकोज को एनर्जी के लिए यूज करती है और इसके लिए इसे इंसुलिन की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं।
इसका मतलब यह होता हैं कि आपका शरीर अपने आप ही ब्लड शुगर लेवल को नैचुरली कम करने लग जाती है और आप भी अब तक मार्निंग वॉक नहीं करते हैं तो मार्निंग वॉक करना आज ही से शुरू कर दिजिए।
शुरू-शुरू में 20 से 30 मिनट तक की मार्निंग वॉक कीजिए और फिर धीरे-धीरे इस ड्यूरेशन को आप बढ़ाते जाईए, आमतौर पर रोजाना सुबह एक घंटा आप नार्मल स्पीड में या फिर धीरे-धीरे नार्मल स्पीड की रफ्तार थोड़ी सी ज्यादा स्पीड में वॉक जरूर किया कीजिए।
2. Diabetes कंट्रोल का दूसरा टिप
मार्निंग वॉक के बाद दूसरा काम आपको यह करना है कि मेथी के बीज का पानी पीने की आदत डालनी है, आपको पता है दोस्तों मेथी का पानी डायबिटीज यानि शुगर को मैनेजमेंट करने में काफी ज्यादा इफेक्टिव साबित होता हैं मेथी के बीज में साॅल्युबल फाइबर होता है जो कि आपके कार्बोहाइड्रेट के अब्जाॅर्पशन को स्लो डाउन करता हैं।
साइंटिफिकली इसे “फेनोग्रीको ऑक्सी आइसो ल्यूसिन” कहते हैं यह कंपाउंड आपकी इंसुलिन सेंसिटिविटी को इंप्रूव करता है और इंसुलिन सक्रियता को भी रेगुलेट करता है मेथी बीज के पानी को पीना बहुत ही आसान होता है।
- आप रात को एक टेबल स्पून मेथी के बीज को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दीजिए
- और सुबह सुबह उठकर उस पानी को छानकर पी लीजिए जो मेथी आपकी भीगी हुई बचेगी
- आप चाहे तो इसको भी चबा चबाकर खा सकते हैं इससे आपको और भी ज्यादा फायदा मिलेगा
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं तीसरे टिप के बारे में लेकिन उससे पहले दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आ रही है और कुछ अच्छी नई जानकारी इससे आपको मिल रही है तो फटाफट से इसे लाइक वाला बटन दबा दीजिए और हमारे ब्लॉग पर नए हैं पहली बार इस लेख को पढ़ रहे है तो सब्सक्राइब करके बेल आइकन को प्रेस कीजिए और अगर कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछिए तीसरा टिप यह है।
3. Diabetes कंट्रोल का तीसरा टिप
4. Diabetes कंट्रोल का चौथा टिप
5. Diabetes कंट्रोल का पांचवा और सबसे जरूरी टिप
निष्कर्ष -
▪️दूसरा उपयोगी टिप मेथी के बीज का पानी जो कि कार्बोहाइड्रेट्स के अब्जॉर्प्शन को स्लो डाउन करके आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में आपकी हेल्प करता है।
▪️तीसरा टिप खाने से से पहले एक बल एक कटोरा भर के सलाद खाना जो कि खाने के बाद वाली शुगर को स्पाइक होने से बचाता है।
▪️चौथा टिप गेहूं के आटे में चने का आटा मिलाकर अपनी रोटियों को बनाना जो कि इनको डायबिटीज फ्रेंडली बनाता है।
▪️पांचवा टिप हार्मफुल फूड्स को अवॉइड करके अपनी डाइट को हेल्दी बनाना इन सभी टिप्स को अपने डेली रूटीन के अंदर शामिल करके आप अपने डायबिटीज को इफेक्टिवली कंट्रोल में रख सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ